प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 अक्टूबर सन 2023 को पार्वती कुंड के दर्शन किए उन्होंने वहां पर ध्यान भी लगाया आध्यात्मिक का केंद्र बना हुआ पार्वती कुंड उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हैI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने क्यों करें पर्वती कुंड के दर्शन?
दरअसल उत्तराखंड में एक बहुत ही कठिन यात्रा की जाती है। जिसे कैलाश मानसरोवर यात्रा कहा जाता है। कोरोना काल में लॉकडाउन के समय से यात्रा को रोका गया है। यात्रा के रुकने से भक्तों का ध्यान पार्वती कुंड की ओर गया है क्योंकि यहां से सीधा आपको आदि कैलाश के दर्शन होते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आप को यहां आने से रोक नहीं पाए उन्होंने यहां दर्शन करें ध्यान लगाया उसके बाद वह अल्मोड़ा जिले में स्थित श्री जागेश्वर धाम दर्शन के लिए गएI जागेश्वर धाम उत्तराखंड का पांचवा धाम माना जाता है और यहां से ही महादेव की लिंग रूप में पूजा स्टार्ट हुई थी
यह एक अच्छा ऑप्शन है मानसरोवर यात्रा का I पार्वती कुंड में पर्यटकों की भीड़ लगने लगी है हालांकि यहां पर कोई भी होटल की व्यवस्था नहीं है फिर भी स्थानीय लोग अपने घर में ही पर्यटकों को स्थान देते हैं और उनके अच्छे से देखभाल करते हैंI
एक सबसे बड़ा कारण मोदी जी का यहां पर जाने का यह था कि मोदी जी अध्यात्म में बहुत मानते हैं और यह स्थान सीधा माता पार्वती और महादेव को समर्पित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर आकर महादेव और माता पार्वती की आरती की और उसके बाद कुछ समय के लिए यहां पर ध्यान लगाया
क्योंकि यहां पर ध्यान लगाने का बहुत अच्छा फल मिलता हैI माता पार्वती और महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है क्योंकि माता पार्वती ने यहीं पर अवश्य की थी जिस कारण उनका विवाह महादेव के साथ हुआ थाI
पिथौरागढ़ के गुंजी गांव में स्थित इस कुंड की अपनी अलग ही धार्मिक और आध्यात्मिक विशेषता है। यह कुंड आध्यात्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण कुंड माना जाता है।
मान्यता है कि कैलाश की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्री सबसे पहले माता पार्वती के कुंड के दर्शन करते हैं और आगे की यात्रा करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त यहीं से करते हैं। जो की भोले बाबा के द्वारा स्वयं बनाया गई कुंड है। इस जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुंड के दर्शन करके तथा माता रानी पर भेंट चढ़ते और पूजा करते नजर आए।
पीएम मोदी ने डमरू और घंटा बजाकर माता पार्वती की आराधना की तथा यहां पर सेना के जवान आईटीबीपी और दूसरे विभाग के सैनिकों के साथ, स्थाई लोगों से भी बातचीत की । इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे।