पार्वती कुंड पिथौरागढ़ (पार्वती सरोवर)

पार्वती कुंड हिमालय की गोद में बसा हुआ एक खूबसूरत कुंड है जो देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित जोलिंगकोंग नामक स्थान पर हैI माता पार्वती से जुड़ा हुआ है इसका रहस्य I

पार्वती कुंड के दर्शन

सौभाग्यशाली होता है वह जिसे पार्वती कुंड के दुर्लभ दर्शन का अवसर मिलता है, क्योंकि इस जगह की ऊंचाई इतनी है की मुश्किल से ही पर्यटक यहां आते हैं जिन पर्यटकों को यहां आकर स्नान करने का सौभाग्य मिलता है उन्हें कभी चर्म रोग नहीं होताI

माता पार्वती और महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता हैI पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दुर्लभ दर्शन होते हैं जो बहुत खूबसूरत दृश्य होता है यहां से ओम पर्वत के भी दर्शन होते हैंI पर्वती कुंड स्वर्ग के समान हैI

पार्वती कुंड
पार्वती कुंड

पार्वती कुंड का इतिहास

पार्वती कुंड का बहुत खूबसूरत और काफी पुराना इतिहास रहा है जो सीधा-सीधा महादेव और माता पार्वती के विवाह से संबंधित हैI Parvati Kund को खासकर माता पार्वती का मायका भी बोला जाता हैI

जब माता पार्वती और महादेव का विवाह हुआ था, तब इसी मार्ग से बारात लेकर महादेव आए थेI और उनका विवाह त्रियुगी नारायण मंदिर में हुआI माता पार्वती और महादेव के विवाह की निशानी के रूप में इसे हम पार्वती कुंड के नाम से जानते हैंI

पार्वती कुंड को लेकर एक और मान्यता है कि महादेव को प्रसन्न करने के लिए माता पार्वती ने इसी स्थान पर बहुत समय तक अवश्य की थी इसलिए भी इस स्थान को माता पार्वती के नाम पर पार्वती कुंड कहा जाता हैI

बहुत से भक्तगण जहां जाकर तपस्या करते हैं भक्तों का मानना है कि यहां आकर तपस्या करने से माता पार्वती और महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी तपस्या सफल होती हैI

इस कुंड की एक और मान्यता है कि यहां आकर जो भी भक्त स्नान करता है तो उसे चर्म रोग से छुटकारा मिल जाता है अर्थात वे भक्ति जिन्हें चर्म रोग होता है या त्वचा से संबंधित कोई भी बीमारी होती है वह यहां आकर स्नान कर सकता है जिससे कि वह स्वस्थ हो सकेI

पार्वती कुंड
पार्वती कुंड

पार्वती कुंड कहां है

पार्वती कुंड देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित धारचूला नामक स्थान के जोलिंगकोंग नामक गांव में हैI यहां आने के लिए आपको सबसे पहले धारचूला आना होता है उसके बाद आप यहां के लिए आ सकते हैं

यहां पर आपको पैदल यात्रा का भी आनंद मिलेगा I कृपया ठंड से बचाव के लिए अपनी व्यवस्था बनाकर आएI यहां से केवल 20 किलोमीटर की दूरी पर चीन है यहां पर आर्मी की प्रोटेक्शन में आप यहां दर्शन कर सकते हैंI

पार्वती कुंड की विशेषता

पार्वती कुंड आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत ही पवित्र है यह अपने आप में ही एक अलग विशेषता है इस स्थान की खूबसूरती आप कहीं और नहीं देख सकते बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच यह कुंड और भी खूबसूरत लगता हैI भीड़ भरी जिंदगी से दूर जाकर यहां पर बहुत शांति का अनुभव होता हैI

साधु यहां पर विशेष प्रकार से साधना के लिए आते हैं क्योंकि मान्यताओं के अनुसार माता पार्वती ने भी यहां बैठकर महादेव की तपस्या की थी जिसके फल स्वरुप उनका विवाह महादेव के साथ हुआ था इसीलिए यहां जो भी जाकर तपस्या करता है

उसे स्वयं माता पार्वती और महादेव का आशीर्वाद मिलता है और जिस लक्ष्य से वह तपस्या करता है वह अवश्य पूर्ण होता है यहां पास में ही माता पार्वती का मंदिर भी हैI यहां के स्थानीय लोगों की वेशभूषा बाहर से आने वाले भक्तों को आकर्षित करती हैI

यहां पर आपको पुरानी परंपराएं देखने को मिलेगी जो यहां के स्थानीय लोगों ने बनाए रखी हैI यहां गांव में लगभग 20 से 25 परिवार रहते हैं इन परिवारों के लोगों का दिल बहुत बड़ा है आप यहां पर कोई भी मदद मांग सकते हैंI

पर्यटकों को यहां के स्थाई निवासी अपने घर में ही स्थान देते हैं यहां कोई होटल नहीं है जो भी जाता है उन्हें यह अपने घर अपने साथ रखते हैंI यहां पर रहकर आप यहां के लोगों का रहन-सहन देख सकते हैंI

आप देखेंगे की वे लोग यहां पर कैसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं पहाड़ों में सुंदर वीडियो के बीच में होने की वजह से यह लोग बीमार नहीं पड़तेI पर्वती कुंड का पानी बहुत ठंडा है यहां लेकिन फिर भी भक्त यहां आकर स्नान करते हैं अपने हाथ मुंह धोते हैंI

क्योंकि यहां का पानी विशेष हैI जो भी भक्त यहां पर स्नान करता है उसे चर्म रोग नहीं होता हैI वह व्यक्ति जिन्हें स्क्रीन की प्रॉब्लम है वह यहां पर आकर अवश्य स्नान करें जिससे उनका सर विकार दूर हो जाएI

पार्वती कुंड
पार्वती कुंड

पार्वती कुंड की ऊंचाई

पर्वती कुंड उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला नामक स्थान पर स्थित है जिसकी ऊंचाई लगभग 14500 फिट है जो बहुत ज्यादा है यहां पर आपको पेड़ पौधे देखने के लिए नहीं मिलेंगे इस ऊंचाई पर पेड़ पौधे नहीं होते यहां केवल बर्फ के पहाड़ देखने को मिलते हैं जो बहुत खूबसूरत दिखते हैंI

पूछे गए प्रश्न

parvati kund distance from pithoragarh

पिथौरागढ़ से पर्वती कुंड के बीच की दूरी लगभग 95 किलोमीटर हैI

parvati kund to kailash distance

पर्वती कुंड से कैलाश की दूरी लगभग 101 किलोमीटर की है

is parvati adishakti

हां माता पार्वती ही आदि शक्ति है

पार्वती कुंड क्या है?

पार्वती कुंड 5338 फिट की ऊंचाई पर एक सरोवर हैI

1 thought on “पार्वती कुंड पिथौरागढ़ (पार्वती सरोवर)”

  1. आप जैसे महत्वाकांक्षी व्यक्तियों के अनुरूप रणनीतिक उपक्रमों के साथ अपनी कमाई की क्षमता को बढ़ाएं । – https://rb.gy/bk5510?haptags

    Reply

Leave a Comment